scriptपुलवामा का बदला: घबराए इमरान खान ने जारी की चेतावनी, कहा- हर स्थिति के लिए तैयार रहे जनता और सेना | Pulwama revenge Imran khan warns security forces and people to be ready for any situation | Patrika News

पुलवामा का बदला: घबराए इमरान खान ने जारी की चेतावनी, कहा- हर स्थिति के लिए तैयार रहे जनता और सेना

Published: Feb 26, 2019 06:13:59 pm

Submitted by:

Shweta Singh

इमरान ने बालाकोट में आतंकी कैंप पर हमले में हुए नुकसान की खबर को खारिज कर दिया
बैठक के बाद जनता को हर तरह के हालात के लिए तैयार रहने को कहा
बैठक में पाक की तीनों सेना के प्रमुख और खुफिया विभाग के अधिकारी शामिल थे

Pulwama revenge Imran khan warns security forces and people to be ready for any situation

पुलवामा का बदला: घबराए इमरान खान ने जारी की चेतावनी, कहा- हर स्थिति के लिए तैयार रहे जनता और सेना

इस्लामाबाद। भारतीय वायु सेना ने पुलवामा हमले का पावरफुल बदला लिया है। पाकिस्तान में इस स्ट्राइक के बाद हड़कंप मचा हुआ है। भारत की ओर से स्ट्राइक के ऐलान के बाद पाक पीएम ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने बालाकोट में आतंकी कैंप पर हमले में हुए नुकसान की खबर को खारिज कर दिया। आपको बता दें कि इस बैठक में पाक की तीनों सेना के प्रमुख और खुफिया विभाग के अधिकारी शामिल थे।

सही समय और सही जगह पर पाक देगा जवाब

बैठक के बाद स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान खान ने कहा, ‘भारत ने अनावश्यक आक्रामकता दिखाई है। पाकिस्तान इसका सही समय और सही जगह पर जवाब देगा। बैठक के बाद इमरान ने सुरक्षाबलों और पाकिस्तान की जनता को हर तरह के हालात के लिए तैयार रहने को कहा। साथ ही इमरान ने 27 फरवरी यानी बुधवार को नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि नेशनल कमांड अथॉरिटी ही पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों की देखरेख करती है।

कुरैशी का बयान

दूसरी ओर इस विशेष बैठक के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा स्ट्राइक वाली जगह की तस्वीर पूरी दुनिया के सामने है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हेलीकॉप्टर तैयार किए जा रहे हैं। कुरैशी ने अपने बयान में कहा कि अभी मौसम साफ नहीं है, लेकिन जैसे ही मौसम अनुकूल होगा मीडिया को वहां ले जाया जाएगा। इससे पहले भी कुरैशी ने अपने बयान में कहा था कि नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर भारत ने ‘उकसावे’ की कार्रवाई की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि इस्लामाबाद को ‘जवाब देने का हक है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो