scriptपुलवामा का बदला: पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने ही उड़ा दी इमरान खान की धज्जियां, 4 बयान से खोल दी पोल | Pulwama revenge Pak defence minister confirms air strike by IAF says could not hit back due to darkness | Patrika News

पुलवामा का बदला: पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने ही उड़ा दी इमरान खान की धज्जियां, 4 बयान से खोल दी पोल

locationनई दिल्लीPublished: Feb 27, 2019 07:09:46 am

Submitted by:

Shweta Singh

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खट्टक ने इस स्ट्राइक की पुष्टि की
अंधेरे के कारण भारतीय सेना की कार्रवाई का जवाब नहीं दे पाए

Pulwama revenge Pak defence minister confirms air strike by IAF says could not hit back due to darkness

पुलवामा का बदला: पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने ही उड़ा दी इमरान खान की धज्जियां, 4 बयान से खोल दी पोल

इस्लामाबाद। भारतीय वायु सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर की सीमा से लगभग 80 किलोमीटर अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के तीन ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। एक ओर पाकिस्तान के कई मंत्रियों ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए इस पर बयान जारी किया। दूसरी ओर इमरान खान ने बालाकोट में आतंकी कैंप पर हमले में हुए नुकसान की खबर को खारिज कर दिया। इसी कंफ्यूजन के बीच अब पाक की ओर से बहानेबाजी भी शुरू हो गई है।

रक्षा मंत्री खट्टक ने खोली इमरान की पोल

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खट्टक ने इस स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए पूरी दुनिया के सामने इमरान और पाकिस्तान का झूठ सबके सामने रख दिया है। दरअसल रक्षा मंत्री खट्टक ने अपने बयान में कहा कि उनकी सेना अंधेरे के कारण भारतीय सेना की कार्रवाई का जवाब नहीं दे पाई। उनका कहना है कि उनके विमान और सेना जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थे, लेकिन अंधेरा होने के कारण वो कामयाब नहीं हो पाए। बता दें कि रक्षा मंत्री ने इमरान खान को झूठा साबित करते हुए चार बड़े खुलासे किए हैं, उन्होंने कहा-
– भारत ने हमला किया है।
– भारतीय सेना पाक सीमा क्षेत्र से 5 किमी अंदर आई थी।
– हम तैयार थे, लेकिन अंधेरे के कारण जवाब नहीं दे पाए।
– अभी नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है।

पाक से आए कई बयान

आपको बता दें कि इससे पहले पाक पीएम ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक के बाद इस हमले से नकारा था। यही नहीं विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी बैठक के बाद जारी किए अपने बयान में इमरान के ही बयान को दोहराते हुए कहा कि स्ट्राइक वाली जगह की तस्वीर पूरी दुनिया के सामने है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हेलीकॉप्टर तैयार किए जा रहे हैं। कुरैशी ने अपने बयान में कहा कि अभी मौसम साफ नहीं है, लेकिन जैसे ही मौसम अनुकूल होगा मीडिया को वहां ले जाया जाएगा। इससे पहले भी कुरैशी ने अपने बयान में कहा था कि नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर भारत ने ‘उकसावे’ की कार्रवाई की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि इस्लामाबाद को ‘जवाब देने का हक है।’ इससे पहले पाक रेल मंत्री ने भी हमले की पुष्टि करते हुए कहा था कि अब युद्घ के 60 प्रतिशत चांस बन गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो