एशिया

कज़ाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री से मिले रविशंकर प्रसाद, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई चर्चा

भारत के सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कज़ाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

Sep 20, 2018 / 06:54 pm

mangal yadav

कज़ाकिस्तान उप प्रधानमंत्री से मिले रविशंकर प्रसाद, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई चर्चा

नई दिल्लीः भारत के सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कज़ाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान भारत और कज़ाकिस्तान के बीच सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र सहयोग को और गहरा बनाने के तौर तरीकों पर चर्चा हुई।बातचीत के दौरान दोनों देशों के बड़े अधिकारी भी शामिल रहे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दोनों देश सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए टेक्नोलॉजी का आदान-प्रदान भी करेंगे। उन्होंने कहा कि डिजीटल इंडिया में कज़ाकिस्तान सहयोग करेगा।

Home / world / Asia / कज़ाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री से मिले रविशंकर प्रसाद, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.