scriptrussia-welcomes-indias-decision-to-not-support-g7s-price-cap-on-oil | Russian Oil: रूस ने 'दोस्त' भारत के इस फैसले का किया स्वागत, रूसी तेल पर प्राइस कैप का मामला | Patrika News

Russian Oil: रूस ने 'दोस्त' भारत के इस फैसले का किया स्वागत, रूसी तेल पर प्राइस कैप का मामला

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2022 10:07:44 am

Submitted by:

Amit Purohit

रूस (Russia) ने कहा है कि वह जी-7 (G7 )और उनके सहयोगियों द्वारा घोषित रूसी तेल पर मूल्य सीमा (Price Cap) का समर्थन नहीं करने के भारत के फैसले का स्वागत करता है। रूसी उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक (Alexander Novak) ने रूस में भारत के राजदूत पवन कपूर (Pavan Kapoor) के साथ अपनी बैठक के दौरान बयान दिया।

Russian Oil: रूस ने 'दोस्त' भारत के इस फैसले का किया स्वागत, रूसी तेल पर प्राइस कैप का मामला
Russia said that it welcomes India's decision to not support the price cap on oil.
ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, जापान, अमेरिका और 27 देशों के यूरोपीय संघ ने रूसी तेल के लिए 60 डॉलर प्रति बैरल की सीमा तय की थी। यूक्रेन ने पश्चिमी देशों द्वारा रूसी तेल की कीमत और कम करने की मांग की, वहीं रूस ने 60 डॉलर प्रति बैरल की प्राइस कैप को मुक्त और स्थिर बाजार के लिए हानिकारक बताया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.