कोरोना संकट के बीच उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर दागीं मिसाइलें
Highlights
- 29 मार्च को कोरियाई समुद्र में दो संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं।
- उत्तर कोरिया का दावा है कि उसके यहां एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है।

सियोल। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर के नाम से प्रसिद्ध जापान सागर की ओर मंगलवार को कई संदिग्ध क्रूज मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी है। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलें दागीं जो कम दूरी की है। इससे पहले उत्तर कोरिया ने 29 मार्च को कोरियाई समुद्र में दो संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं।
दक्षिण कोरिया और अमरीका के खुफिया अधिकारी मिसाइलों के परीक्षण की और जानकारियों का विश्लेषण कर रहे हैं। उन्होंने इसे बिल्कुल भी उचित नहीं बताया है। उत्तर कोरिया से ऐसी सैन्य कार्रवाई रोकने का अनुरोध किया गया है। उत्तर कोरिया के तानाशाह और अमरीका के बीच परमाणु निरस्तीकरण पर समझौता हुआ था। इसके तहत अमरीका उससे सभी प्रतिबंध हटा लेगा जब उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों को नष्ट कर देगा।
उत्तर कोरिया का दुस्साहस दर्शाता है कि वह इस संकट की घड़ी में गंभीर नहीं है। उसने बार-बार दावा किया है कि उसकी सरजमीं पर संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि विदेश के विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया में महामारी हो सकती है,क्योंकि उसके पास चिकित्सा सामग्री का आभाव है। उसकी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बेहद खराब है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Asia News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi