एशिया

इराक में सीरियल ब्लास्ट, चार पुलिकर्मियों की मौत, 11 घायल

बस पर सवार पुलिकर्मियों को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था

नई दिल्लीJan 27, 2019 / 03:12 pm

Mohit Saxena

इराक में सीरियल ब्लास्ट, चार पुलिकर्मियों की मौत, 11 घायल

तेहरान। इराक के शहर टिकरित में रविवार को दो अलग-अलग बम धमाकों में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए। पहला हमला सड़क पर जा रहे एक पुलिस वाहन पर किया गया। सरकार को ओर जारी बयान के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहला हमला बस पर सवार पुलिकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया था।
किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली

इस हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे हमले में एक बम सड़क किनारे खड़े पुलिसकर्मियों पर गिरा। इस हमले में दो लोग मारे गए और तीन लोग घायल हो गए। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मगर जांच एजेंसियों का दावा है कि यह हमला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कराया है। गौरतलब है कि इराक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट बुरा तरह परास्त हुआ है। विदेशी सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई ने उसे तबाह कर दिया है। इस कारण अब वह गुरिल्ला वॉर कर बड़ी वारदातों का अंजाम दे रहा है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Asia / इराक में सीरियल ब्लास्ट, चार पुलिकर्मियों की मौत, 11 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.