एशिया

पाकिस्तान: शहबाज शरीफ ने PAC प्रमुख के पद से दिया इस्तीफा, अपनी जगह इन्हें किया नियुक्त

नेशनल एसेंबली के स्पीकर को सौंपा इस्तीफा
28 नवंबर को बुलाई गई है PAC की बैठक

Nov 21, 2019 / 03:25 pm

Kapil Tiwari

इस्लामाबाद। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है।नेशनल एसेंबली में विपक्षी नेता और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लोकलेखा समिति (PAC) के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने अपने स्थान पर पार्टी के एमएनए और शेखपुरा के राणा तनवीर हुसैन का नाम सुझाया है।

लंदन रवाना होने से एक दिन पहले किया ऐलान

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ के साथ लंदन के लिए रवाना होने से एक दिन पहले यह इस्तीफा 18 नवंबर को नेशनल एसेंबली के स्पीकर असद कासर को सौंपा था।अपने इस्तीफे में उन्होंने अपने स्थान पर तनवीर का नाम सुझाया है।

PPP ने लगाया आरोप

शरीफ ने यह स्पष्ट किया कि यह नाम विपक्षी पार्टियों के संयुक्त निर्णय के बाद सुझाया गया है। इसी बीच पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) का कहना है कि उन्हें इस निर्णय में शामिल नहीं किया गया। हालांकि नेशनल एसेंबली ने 28 नवंबर को PAC की बैठक बुलाई है। और इस दौरान प्रमुख को लेकर चुनाव पर चर्चा की जाएगी।

Home / world / Asia / पाकिस्तान: शहबाज शरीफ ने PAC प्रमुख के पद से दिया इस्तीफा, अपनी जगह इन्हें किया नियुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.