scriptविमान का इंजन हवा में हुआ बंद, बाल-बाल बचे 194 यात्री | Singapore Airlines jet both engines fail in air, 194 passengers save | Patrika News
एशिया

विमान का इंजन हवा में हुआ बंद, बाल-बाल बचे 194 यात्री

सिंगापुर एयरलाइंस में सवार होकर शंधाई जा रहे यात्रियों की सांसें उस समय थम गई, जब  विमान के इंजन बंद हो गए

May 27, 2015 / 08:42 pm

भूप सिंह

Singapore Airlines jet

Singapore Airlines jet

सिंगापुर। सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में सवार होकर शंधाई जा रहे यात्रियों की सांसें उस समय थम गई, जब खराब मौसम के बीच विमान के इंजन बंद हो गए। विमान में 194 यात्री सवार थे। एक समाचार पत्र के अनुसार एयरबस ए 330-300 द्वारा संचालित उड़ान संख्या एसक्यू 836 ने शनिवार को चांगी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन करीब साढे तीन घंटे बाद जब विमान 39 हजार फुट की ऊंचाई पर था तब यह घटना हुई।

चालकों ने स्थिति को संभालते हुए इंजन किया सही
विमान के दोनों इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई और विमान के चालकों ने इंजनों का सामान्य संचालन बहाल करने के लिए परिचालन संबंधी अन्य तरीके अपनाए। विमान में 12 चालक दल सदस्य और 182 यात्री सवार थे। विमान स्थानीय समयानुसार रात 10.56 मिनट पर सुरक्षित शंघाई पहुंच गया। जहां इंजनों की अच्छी तरह जांच की गई, लेकिन किसी प्रकार की गड़बड़ी का पता नहीं चला। इस संबंध में इंजन निर्माता रोल्स रॉयस एवं एयरबस से पूछताछ की जा रही है।

Home / world / Asia / विमान का इंजन हवा में हुआ बंद, बाल-बाल बचे 194 यात्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो