scriptSingapur सरकार ने 357 Covid-19 रोगियों से माफी मांगी, Coronavirus का गलत टेस्ट किया | Singapore apologises for sending positive coronavirus test results | Patrika News

Singapur सरकार ने 357 Covid-19 रोगियों से माफी मांगी, Coronavirus का गलत टेस्ट किया

locationनई दिल्लीPublished: May 19, 2020 02:53:07 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र में महामारी के 28,000 से अधिक मामले।
अब तक सिंगापुर में 22 लोगों की मौत।

singapur corona cases

सिंगापुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले।

पाउलो लांग। सिंगापुर सरकार (Singapur) ने 357 कोविड-19 (Covid-19) रोगियों से माफी मांगी है, जिन्हें एक गलत मैसेज के जरिए ये सूचना मिली कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus) पॉजिटिव पाया गया। इस छोटे दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र में महामारी के 28,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। सिंगापुर में मरने वालों की संख्या 22 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि आईटी प्रणाली के गड़बड़ होने के कारण ये गलत संदेश लोगों तक पहुंचे। हमने अपने सिस्टम की दक्षता में सुधार करने की मांग की है।
सिंगापुर ब्राडकास्टर के बताया कि एक मामले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को टेस्ट के तुरंत बाद गलत संदेश भेजा गया। इस असुविधा के लिए सरकार ने उनसे माफी मांगी है। दरअसल इन मरीजों को पहले कोरोना निगेटिव के आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया गया था। मगर कुछ ही देर बाद उन्हें दूसरा संदेश प्राप्त हुआ कि वे कोरोना पाॉजिटिव हैं। हालांकि मंत्रालय ने इस बाद की तुरंत पुष्टि नहीं की कि मरीजों को संदेश मिले थे या नहीं।
सिंगापुर में इस समय 28,794 मामले सामने आए हैं। यहां पर संक्रमण के कारण अब 22 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात को देखा जाए तो स्थिति नियंत्रण में हैं। मगर लापरवाही के कारण स्थितियां बदतर हो सकती हैें। हालांकि सिंगापुर भी स्वास्य सेआ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो