scriptसिंगापुर: भारतीय समुदाय ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों को दी श्रद्धांजलि | Singapore: Indian Community paid tribute to martyrs CRPF jawans | Patrika News

सिंगापुर: भारतीय समुदाय ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों को दी श्रद्धांजलि

Published: Feb 24, 2019 02:57:07 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

– भारतीय समुदाय ने शहीद जवानों की याद में मोमबत्तियां जलाईं- सभी ने इस हमले की जमकर निंदा की है- आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की

pulwama

सिंगापुर: भारतीय समुदाय ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। सिंगापुर में भारतीय समुदाय के 200 से अधिक लोगों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। भारतीय समुदाय ने शहीद जवानों की याद में शुक्रवार को मोमबत्तियां जलाईं। यहां भारतीय उच्चायोग के ग्रेन्ज रोड कॉम्पलेक्स में हुए इस कार्यक्रम में सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कई लोग शरीक हुए। सभी ने इस हमले की जमकर निंदा की है।
आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की

सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने कहा कि मारे गए अर्द्धसैनिक बल के जवानों के प्रति जो दुख और समर्थन है वह विश्वभर में भारतीय समुदाय में गहन पीड़ा को दिखाता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद घटनास्थल पर जवानों के शरीर सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने भारत के विदेश मंत्री को पत्र भेज कर आतंक के इस बेवजह कृत्य की निंदा की तथा पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो