scriptलगातार दूसरे दिन श्रीलंकाई संसद में जोरदार हंगामा, सांसदों ने फेंकी एक दूसरे पर मिर्ची पाउडर और कुर्सियां | Sri Lankan Parliament continued to remain disrupted for the second day | Patrika News
एशिया

लगातार दूसरे दिन श्रीलंकाई संसद में जोरदार हंगामा, सांसदों ने फेंकी एक दूसरे पर मिर्ची पाउडर और कुर्सियां

राजपक्षे और विक्रमसिंघे के समर्थक सांसदों ने एक दूसरे पर मिर्ची पाउडर और कुर्सियां फेंकी। इस दौरान कुछ सांसदों को हल्की चोटें भी आयीं।

Nov 16, 2018 / 10:04 pm

mangal yadav

Sri Lankan Parliament

लगातार दूसरे दिन श्रीलंकाई संसद में जोरदार हंगामा, सांसदों ने फेंकी एक दूसरे पर मिर्ची पाउडर और कुर्सियां

कोलंबोः श्रीलंका की संसद में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिंदा राजपक्षे और रानिल विक्रमसिंघे के समर्थक सांसदों ने एक दूसरे पर मिर्ची पाउडर और कुर्सियां फेंकी। इस दौरान कुछ सांसदों को हल्की चोटें भी आयीं। संसद में हंगामा बढ़ते देख स्पीकर कारू जयसूर्या ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने किसी तरह सांसदों पर काबू पाया। स्पीकर जयसूर्या ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है। बता दें कि श्रीलंका की संसद ने राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव किया है जिसके बाद से ही यहां पर राजनीतिक गतिरोध बढ़ा हुआ है।

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

गुरुवार को भी सांसदों में हुई थी मारपीट
इससे पहले महिंदा राजपक्षे और रानिल विक्रमसिंघे के समर्थक सांसद गुरुवार को संसद में आपस में भिड़ गए थे। संसद में मारपीट की घटना से श्रीलंका का राजनीतिक संकट बिना किसी प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के अब और गहरा गया है। सदन में जब स्पीकर कारू जयसूर्या ने नए चुनाव को लेकर संसद में मतदान के प्रस्ताव को स्वीकार कर उस पर चर्चा कराना चाहा तो राजपक्षे समर्थक हंगामा करने लगे और उन पर कागज, किताबें जैसी चीजें फेंकने लगे। इससे पहले बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति सिरिसेना ने इसे स्वीकार नहीं किया था।

स्पीकर के इस बयान पर हुआ हंगामा
स्पीकर ने संसद से कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के मुताबिक देश में फिलहाल कोई प्रधानमंत्री नहीं है और न ही कोई मंत्रिमंडल है, क्योंकि मतदान के सभी पद अमान्य हो गए हैं।” स्पीकर के ऐसा कहते ही राजपक्षे समर्थक सांसद उन पर कागज, वेस्ट बिन फेंकने लगे, जिसमें संविधान की कॉपियां भी शामिल थी। इसके बाद राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना द्वारा बर्खास्त किए गए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के समर्थक सांसदों ने स्पीकर के चारों तरफ घेरा बना कर उन्हें बचाने की कोशिश की। इस अफरातफरी के बीच स्पीकर जयसूर्या, राजपक्षे और विक्रमसिंघे तीनों वहां से निकल गए, लेकिन दोनों पक्षों के कई सांसद आपस में मारपीट करते रहे।

Home / world / Asia / लगातार दूसरे दिन श्रीलंकाई संसद में जोरदार हंगामा, सांसदों ने फेंकी एक दूसरे पर मिर्ची पाउडर और कुर्सियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो