scriptघर की बनी तोपों से लड़ रहे सीरियाई विद्रोही | Syrian rebels fighting with homemade cannons | Patrika News

घर की बनी तोपों से लड़ रहे सीरियाई विद्रोही

Published: Mar 12, 2015 09:27:00 am

सीरियाई सेना और विद्रोही कई स्थानों पर आमने सामने लड़ाई कर
रहे हैं, इनका नाम बोरकान रखा गया है

पिछले तीन साल से सीरिया में गृहयुद्ध चल रहा है। सीरियाई सेना और विद्रोही कई स्थानों पर आमने सामने लड़ाई कर रहे हैं। अब विद्रोहियों ने नए हथियार से सेना पर हमला बोला है। यह हथियार है, घर में बनाई गई देशी तोपें। विद्रोहियों ने अपने कब्जे वाले अलप्पो शहर के घरों में इसका कारखाना लगाया है। वहां पर धड़ल्ले से इसका निर्माण किया जा रहा है। इन तोपों का नाम बोरकान रखा गया है। इसका मतलब ज्वालामुखी होता है। विद्रोही इन तोपों के साथ सीरियाई सेना को कड़ी टक्कर दे रही हैं। हथियारों की कमी से जूझ रहे विद्रोहियों को ये तोपों राहत दे रही हैं।

इन तोपों की खासियत निम्न प्रकार हैः
(1) 02 किमी मार करती है तोप
(2) 04 गोले एक साथ फायर
(3) 03 साल से गृह युद्ध
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो