scriptताइवान: पहाड़ी से टकराकर हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ का पता नहीं | Taiwan helicopter crash chief of millitry staff missing | Patrika News

ताइवान: पहाड़ी से टकराकर हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ का पता नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Jan 02, 2020 01:42:59 pm

Submitted by:

Shweta Singh

चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ समेत दो और लोग लापता हैं
बचावकर्मी लापता हुए लोगों की तलाश ( Rescue Operation ) में जुटे

helicopter_crash_in_taiwan.jpg

ताइपे। ताइवान ( Taiwan ) से एक बड़े दुर्घटना की खबर आ रही है। यहां के पहाड़ी इलाके में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त ( helicopter crash ) हो गया है। इसके बाद से चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ समेत दो और लोग लापता हैं। फिलहाल, बचावकर्मी लापता हुए लोगों की तलाश ( rescue operation ) में जुटे हुए हैं।

हेलीकॉप्टर पर 13 लोग थे सवार

हादसे की रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि UH-60M हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ शेन यी-मिंग और 12 अन्य सवार थे। ताइपे के निकट पहाड़ी इलाके में यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बयान में बताया गया कि मिंग नए साल से पहले पूर्वोत्तर यिलान काउंटी में सैनिकों से मुलाकात करने जा रहे थे।

Video: पोप फ्रांसिस महिला से हुए नाराज, गुस्से में छुड़ाया हाथ

हादसे में 10 लोग सुरक्षित

बयान में मंत्रालय ने यह भी बताया कि अभी तक सवार 13 लोगों में से 10 का पता लगा लिया गया है। ये सभी लोग जिंदा और सुरक्षित हैं, हालांकि मिंग समेत दो अन्य का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो