scriptअफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 20 पुलिसकर्मियों की मौत  | Taliban kill 20 Afghan police officers in attacks on checkpoints | Patrika News

अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 20 पुलिसकर्मियों की मौत 

Published: Jun 13, 2015 05:57:00 pm

 अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों के पुलिस चौकी पर हमले में कम से कम 20 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई

Taliban attack in Afghanistan

Taliban attack in Afghanistan

कंधार। अफगानिस्तान में हिंसाग्रसत दक्षिणी हेलमंद प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों के पुलिस चौकी पर हमले में कम से कम 20 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। प्रांत के पुलिस प्रमुख मोहम्मद इस्सा ने शनिवार को बताया तालिबान आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर अचानक चारों तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों ओर से चली घंटों की गोलीबारी में 20 पुलिसकर्मी मारे गए। इस दौरान करीब 10 आतंकवादी भी मारे गए।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अमरीका और उसके सहयोगी बलों के अफ गानिस्तान से जाने के बाद तालिबान आतंकवादियों ने अफगानी बलों पर हमले तेज कर दिए हैं। वे अमरीका समर्थित सरकार को उखाड फेंक कर देश में इस्लामिक सरकार लाना चाहते हैं।

हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। अप्रैल में अपना “समर कैम्पेन” शुरू करने के बाद तालिबान देशभर में संवदेनशील पुलिस चौकियों को निशाना बनाते रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो