scriptआईएस का 300 सीरियाई श्रमिकों को रिहा करने का दावा | Terror group IS claims to release 300 abducted workers | Patrika News

आईएस का 300 सीरियाई श्रमिकों को रिहा करने का दावा

Published: Apr 09, 2016 09:54:00 pm

, आईएस ने 20 श्रमिकों को अब भी बंधक बना रखा है और द्रुज अल्पसंख्यकों में से चार श्रमिकों की हत्या की है

ISIS

ISIS

दमिश्क। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक सीमेंट कारखाने से अगवा किए गए 300 श्रमिकों को शुक्रवार को रिहा करने का दावा किया है। आईएस ने टीवी रिपोर्टों में 300 में से 175 श्रमिकों की हत्या से संबंधित खबरें आने के बाद यह दावा किया है।

आईएस की समाचार एजेंसी ‘अमाक’ द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए बयान के मुताबिक, आईएस ने 20 श्रमिकों को अब भी बंधक बना रखा है और द्रुज अल्पसंख्यकों में से चार श्रमिकों की हत्या की है, जिसे आईएस काफिर मानता है। बयान के मुताबिक, आईएस के आतंकी इस सप्ताह की शुरुआत में इन श्रमिकों को डुमेर के सीमेंट कारखाने से अगवा कर एक सुरक्षित स्थान पर ले गए। श्रमिकों को भोजन और चिकित्सीय सुविधाएं दी गईं।

बयान के मुताबिक, लड़ाके श्रमिकों से पूछताछ कर रहे थे कि क्या वे गैर मुसलमान हैं। इस वक्त जो 20 श्रमिक आईएस के चंगुल में हैं, वे नेशनल डिफेंस फोर्सेज के सदस्य हैं, जो सीरियाई सेना का समर्थन करने वाला एक अद्र्धसैनिक बल है।

ट्रेंडिंग वीडियो