scriptईरान में दो ट्रेनों की टक्कर, 44 लोगों की मौत | Two trains collide in Iran, 44 killed | Patrika News

ईरान में दो ट्रेनों की टक्कर, 44 लोगों की मौत

Published: Nov 25, 2016 11:51:00 pm

ईरान के उत्तरी पश्चिमी प्रांत में दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई तथा एक सौ लोग घायल हो गये।

two train collide in Iran

two train collide in Iran

अंकारा। ईरान के उत्तरी पश्चिमी प्रांत सेमनान में शुक्रवार को दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई तथा एक सौ लोग घायल हो गये। ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल के अनुसार राष्ट्रपति हसन रूहानी ने राहत कार्य में तेजी लाने तथा जांच के आदेश दे दिये हैं। 

चैनल ने बताया कि इसमें हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। इसने पटरी से उतरी चार बोगियों की फुटेज जारी की है, जिसमें दो बोगियों जलती हुई दिखाई दे रही है। ईरान के रेड क्रीसेंट के प्रवक्ता मुस्तफा मोर्ताजवी ने बताया कि दमकल कर्मी आग पर काबू करने में लगे हुये है। 

हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती एक यात्री ने कहा, ‘ट्रेनों की टक्कर उस समय हुई जब मैं सो रहा था। मुझे लगा कि यह हवाई हमला है। जब मैंने अपनी आंखें खोली तो चारों तरफ खून बिखरा था।’ 

सेमनान के गवर्नर मोहम्मद रेजा खब्बाजा ने संवाद समिति फार्स को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह अभी साफ नहीं है कि ट्रेन में कितने लोग सवार थे, लेकिन फार्स ने कहा कि एक सौ लोगों को बचाया गया है। अर्ध सरकारी मेहर समाचार एजेंसी ने बताया मृतकों में रेलवे के चार कर्मचारी शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो