scriptचीन: निर्माणाधीन सुरंग ढहने से फंसे काम कर रहे मजदूर, अब तक 4 की मौत | Under Construction tunnel Collapse in China | Patrika News

चीन: निर्माणाधीन सुरंग ढहने से फंसे काम कर रहे मजदूर, अब तक 4 की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Dec 31, 2019 12:04:00 pm

Submitted by:

Shweta Singh

निर्माणाधीन सुरंग ( Under Construction Tunnel ) के ढहने से हादसा
घटनास्थल पर तलाशी और बचाव अभियान ( Rescue Operation ) जारी

Under construction tunnel in China

Under construction tunnel in China

ताईयून। चीन ( China ) के उत्तर में स्थित शांक्सी प्रांत में एक हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन सुरंग ( Under Construction Tunnel ) के ढहने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दो अन्य लोग मंगलवार सुबह तक उसमें फंसे हुए थे। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जानकारी दी।

काम कर रहे छह लोग फंस गए

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जिनचेंग शहर में राजमार्ग पर सोमवार शाम चार बजे दुर्घटना घटी जिसमें वहां काम कर रहे छह लोग फंस गए। उनमें से एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन सोमवार को ही उसकी मौत हो गई, वहीं बचाव दल ने मंगलवार सुबह 7.50 बजे तक तीन शव और निकाले।

उइगर मुसलमानों के मुद्दे पर चीन की शाहिद अफरीदी को नसीहत- खुद आकर देखें हालात

तलाशी और बचाव अभियान जारी

सुरंग में लगभग 200 घन मीटर का अनुमानित मलबा है। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। खबर में आनेवाले अपडेट हम लगातार आप तक पहुंचाते रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो