एशिया

हमें लादेन के छुपने की जगह पता थी : पूर्व पाक रक्षामंत्री

ओसामा के मारे जाने के बाद हालांकि, किसी को यह विश्वास नहीं हुआ कि पाकिस्तान को इस बात की जानकारी नहीं थी की मोस्ट वांटेड आतंकी वहां छुपा हुआ है

Oct 13, 2015 / 11:10 pm

जमील खान

Ahmed Mukhtar

इस्लामाबाद। अमरीकी सेना के विशेष दस्ते ने 2 मई 2011 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 100 किलोमीटर दू एब्बोटाबाद में छिपे अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था तब पाकिस्तान ने यह सफाई दी थी कि उसे नहीं पता था कि दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकी उसके यहां छुपा हुआ है। दुनिया को भी लादेन के मारे जाने की सूचना तब मिली थी जब अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी थी।

ओसामा के मारे जाने के बाद हालांकि, किसी को यह विश्वास नहीं हुआ कि पाकिस्तान को इस बात की जानकारी नहीं थी की मोस्ट वांटेड आतंकी वहां छुपा हुआ है। हैरानी की बात तो यह थी की लादेन जिस घर में छिपा हुआ था वह पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी के बेहद करीब स्थित था।

Home / world / Asia / हमें लादेन के छुपने की जगह पता थी : पूर्व पाक रक्षामंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.