एशिया

मोदी से जिनपिंग ने कहाः मुश्किल से बेहतर हुए रिश्तों को बनाए रखेंगे

भारत और चीन के बीच विभिन्न मुद्दों पर मतभेदों के बीच तीन महीने से भी कम समय में दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है

Sep 04, 2016 / 01:33 pm

Abhishek Tiwari

PM Modi Meets Chinese President

हांगझाउ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रविवार को मुलाकात हुई। इस मुलाकात में शी ने कहा कि चीन भारत के साथ अपने रिश्तों को बरकरार रखने और द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने की दिशा में काम करने को तैयार है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मतभेद के कई मुद्दों पर बात हुई है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिनहुआ ने शी जिनपिंग के हवाले से कहा, चीन भारत के साथ अपने रिश्तों को बरकरार रखने और सहयोग को बढ़ाने के लिए काम करने को तैयार है। ये रिश्ते बड़ी कठिनाई से बेहतर हुए हैं।

Home / world / Asia / मोदी से जिनपिंग ने कहाः मुश्किल से बेहतर हुए रिश्तों को बनाए रखेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.