scriptPakistan में पहली मेट्रो लाइन, चीन की मदद से मिली सौगात | With China's help First metro line in Pakistan | Patrika News

Pakistan में पहली मेट्रो लाइन, चीन की मदद से मिली सौगात

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2020 01:44:13 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

इस परियोजना को पूरा करने में कई सालों की देरी हो चुकी है।
चीन ने अपनी बेल्ट एंड रोड के तहत पाक में अरबों डॉलर का निवेश किया है।

Metro train in Pakistan

पाकिस्तान में पहली मेट्रो ट्रेन।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान को अपनी पहली मेट्रो लाइन (Metro Line) मिल गई है। पंजाब सूबे की राजधानी लाहौर (Lahore) में देश की पहली मेट्रो लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। पाकिस्तान को मेट्रो की सौगात चीन की मदद से मिली है।
Joe Biden 46th US President: डोनाल्ड ट्रंप को मात, जो बाइडन होंगे अमरीका के अगले राष्ट्रपति

https://twitter.com/DanyalGilani/status/1323174023195430912?ref_src=twsrc%5Etfw
इस 27 किलोमीटर (17-मील) लंबी ऑरेंज लाइन पर दो दर्जन स्टेशन अधिक पड़ते हैं। भीड़भाड़ वाले लाहौर शहर में इससे कहीं भी आना-जाना आसान हो जाएगा। मेट्रो की वजह से लोगों का बस से कहीं जाने में अगर ढाई घंटे लगते हैं, तो मेट्रो से वहां महज 45 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
इस परियोजना की लागत 300 अरब रुपये है। इस परियोजना को पूरा करने में कई सालों की देरी हो चुकी है। इसके लेकर कई राजनीतिक विवाद हुए। आखिरकार ये सेवा आम लोग के लिए शुरू कर दी गई है। इस मेट्रो लाइन को चीन की मदद से तैयार किया गया है। हाल के वर्षों में पाकिस्तान ने बड़ा कर्ज लिया है। चीन ने अपनी बेल्ट एंड रोड के तहत पाक में अरबों डॉलर का निवेश किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो