Pakistan में पहली मेट्रो लाइन, चीन की मदद से मिली सौगात
Highlights
- इस परियोजना को पूरा करने में कई सालों की देरी हो चुकी है।
- चीन ने अपनी बेल्ट एंड रोड के तहत पाक में अरबों डॉलर का निवेश किया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान को अपनी पहली मेट्रो लाइन (Metro Line) मिल गई है। पंजाब सूबे की राजधानी लाहौर (Lahore) में देश की पहली मेट्रो लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। पाकिस्तान को मेट्रो की सौगात चीन की मदद से मिली है।
Joe Biden 46th US President: डोनाल्ड ट्रंप को मात, जो बाइडन होंगे अमरीका के अगले राष्ट्रपति
Lahore’s Orange Line metro providing new entertainment opportunities to public 🤦🏼♂️😐 🚇 pic.twitter.com/pEf4q3uT0j
— Danyal Gilani (@DanyalGilani) November 2, 2020
इस 27 किलोमीटर (17-मील) लंबी ऑरेंज लाइन पर दो दर्जन स्टेशन अधिक पड़ते हैं। भीड़भाड़ वाले लाहौर शहर में इससे कहीं भी आना-जाना आसान हो जाएगा। मेट्रो की वजह से लोगों का बस से कहीं जाने में अगर ढाई घंटे लगते हैं, तो मेट्रो से वहां महज 45 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
इस परियोजना की लागत 300 अरब रुपये है। इस परियोजना को पूरा करने में कई सालों की देरी हो चुकी है। इसके लेकर कई राजनीतिक विवाद हुए। आखिरकार ये सेवा आम लोग के लिए शुरू कर दी गई है। इस मेट्रो लाइन को चीन की मदद से तैयार किया गया है। हाल के वर्षों में पाकिस्तान ने बड़ा कर्ज लिया है। चीन ने अपनी बेल्ट एंड रोड के तहत पाक में अरबों डॉलर का निवेश किया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Asia News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi