Published: Jul 28, 2023 06:42:56 pm
दीपेश तिवारी
- सावन अधिक मास रवि प्रदोष व्रत 2023 दिनांक व मुहूर्त
भगवान शिव के प्रिय माह सावन के दौरान साल 2023 में इस बार अधिक मास के आ जाने से इस वर्ष सावन 59 दिनों का है। ऐसे में जहां वर्तमान में सावन अधिकमास चल रहा है तो वहीं रविवार, 30 जुलाई को प्रदोष व्रत (ravi Pradosh Vrat) है, ऐसे में सावन के 59 दिनों में कुल 4 प्रदोष आएंगे। यह प्रदोष जहां रविवार को होने के चलते रवि प्रदोष कहलाएगा, वहीं ये सावन का दूसरा और सावन अधिक मास का पहला प्रदोष होगा। हिंदू पंचांग में त्रयोदशी तिथि का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है कि जिस तरह भगवान विष्णु के लिए एकादशी तिथि का महत्व है उसी प्रकार भगवान शिव के लिए त्रयोदशी तिथि का महत्व है।