यहां आपको बता दें कि बुद्धि और व्यापार प्रदान करने वाले बुध ग्रह सोमवार,25 अप्रैल को शुक्र के स्वामित्व वाली वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं इससे पहले इसी माह यानि अप्रैल 2022 की 8 तारीख को ही बुध में मेष राशि में गोचर किया था। जिसके बाद अब ये सोमवार, 25 अप्रैल को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में आ रहे हैं।
बुध का इस समय होगा परिवर्तन
वृषभ राशि में बुध ग्रह का गोचर सोमवार, 25 अप्रैल को सुबह 12:24 बजे होगा। जिसके बाद बुध वृषभ में गुरुवार, 02 जुलाई तक रहेंगे। इसके पश्चात बुध ग्रह गुरुवार, 02 जुलाई को 09:52 AM पर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएगा।
ज्योतिष के अनुसार व्यापार व बुद्धि के प्रदाता होने के कारण बुध ग्रह जब कभी गोचर करते हैं तो इसका प्रभाव सीधे तौर पर व्यापार, शेयर बाजार, अर्थव्यवस्था सहित कई चीजों पर पड़ता है। ऐसे में इनके गोचर का असर भी सभी राशियों पर भी पड़ता है।
अत: वृषभ में होने वाला गोचर भी समस्त 12 राशियों को प्रभावित करेगा। इस संबंध में ज्योतिष के जानकार एके शुक्ला के अनुसार इस परिवर्तन के फलस्वरूप जहां बुध 5 राशियों को विशेष लाभ प्रदान करता दिख रहा है, वहीं कुछ राशि वालों के लिए ये परिवर्तन उचित नहीं कहा जा सकता, जबकि अन्य के लिए यह सामान्य रहेगा। तो चलिए जानते है कि वे कौन सी 5 राशियां है जिन्हें इस गोचर से विशेष लाभ मिलेगा।
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय काफी शानदार रहने वाला है। इस समयावधि में आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक तौर पर लाभ के चलते मजबूती आएगी। वहीं नए घर की सोच रखने वाले जातकों के लिए यह समय काफी उत्तम साबित हो सकता है।मान सम्मान में वृद्धि के साथ ही इस दौरान रिश्तों में भी आपको पूरी सफलता मिलती दिख रही है। व्यापार में भी लाभ के साथ ही इस समय आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
कर्क राशि के जातकों को यह गोचर शुभ परिणाम प्रदान करेगा। इस समयावधि में नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिलने के साथ ही सैलरी में वृद्धि होने की भी संभावना है। आर्थिक मामलो में ये गोचर लाभप्रद रहेगा। निवेश में अच्छे लाभ के साथ ही इस समय आपको परिजनों के साथ अच्छा समय बिताने का भी मौका मिलेगा। शारीरिक रूप से इस समय स्वस्थ और सेहतमंद रहने की संभावना है।
सिंह राशि के जातकों इस गोचर के दौरान अपने अच्छे प्रदर्शन में सफल रहेंगे। रचनात्मक क्षमता व अन्य कौशल में वृद्धि के चलते आप कार्यों को प्रभावी ढंग से कुशलता पूर्वक सम्पन्न कर सकेंगे। भू संपत्ति के लिए इस समय किया धन खर्च आपको इस समय लाभ देगा।
वृश्चिक राशि के जातकों के मान सम्मान में गोचर के दौरान वृद्धि होने की उम्मीद है। इस समयावधि में व्यापारी वर्ग को नए लोगों के संपर्क में आने का मौका मिलेगा। बुध का गोचर आपको अचानक लाभ अर्जित या कहीं से धन प्राप्त करने का मौका भी देगा। आपको यह गोचर नए स्रोतों से धन प्राप्त करने का भी मौका देगा। सेहत के मामले में यह समय आपको सेहतमंद रखेगा।
बुध ग्रह का यह गोचर मकर राशि के जातकों को अच्छा लाभ कमाने का मौका देगा। इस दौरान मकर राशि का व्यापारी वर्ग भी अच्छा लाभ कमाएगा। साथ ही प्रेम विवाह करने का भी कुछ प्रेमी जातकों को इस दौरान अवसर मिलेगा। छात्रों के लिए समय उत्तम रहने के साथ ही उन्हें अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह केंद्रित रहना होगा। इस दौरान आपकी सेहत अच्छी रहती दिख रही है।