भोपालPublished: May 12, 2023 12:50:29 pm
Sanjana Kumar
children born on these dates of any month are very sharp mind,live royal life: आज यहां हम ऐसे मूलांक के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनमें जन्म लेने वाले बच्चे काफी तेज दिमाग के माने जाते हैं। यदि इनको थोड़ा गाइड किया जाए, तो ये अलबर्ट आइंस्टीन बन सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, इन बच्चों पर बुद्धि के देवता बुध और सूर्य की विशेष कृपा रहती है।
children born on these dates of any month are very sharp mind,live royal life: ज्योतिष शास्त्र में अंकज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी का विशेष महत्व होता है। एक ऐसी विधा जिससे किसी भी व्यक्ति के स्वभाव, गुण के साथ ही जीवन की गणना भी की जा सकती है। दरअसल व्यक्ति जिस तारीख में पैदा होता है, उस तारीख का योग ही उसका मूलांक कहलाता है। आज यहां हम ऐसे मूलांक के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनमें जन्म लेने वाले बच्चे काफी तेज दिमाग के माने जाते हैं। यदि इनको थोड़ा गाइड किया जाए, तो ये अलबर्ट आइंस्टीन बन सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, इन बच्चों पर बुद्धि के देवता बुध और सूर्य की विशेष कृपा रहती है। यहां हम बात कर रहे हैं मूलांक 1 और मूलांक 5 वाले बच्चों के बारे में। न्यूमरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता से जानें कैसे पा सकते हैं सफलता...