scriptdaughter in law with these names is considered lucky for in laws | बेटे के लिए ढूंढ रही हैं बहू, तो ध्यान से पढ़ लें, इन अक्षर के नाम वाली बहुएं होती हैं 'सर्वगुण संपन्न' | Patrika News

बेटे के लिए ढूंढ रही हैं बहू, तो ध्यान से पढ़ लें, इन अक्षर के नाम वाली बहुएं होती हैं 'सर्वगुण संपन्न'

locationभोपालPublished: May 12, 2023 04:16:03 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

daughter in law with these names is considered lucky for in laws: कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसे शुरू होने वाले नाम यदि लड़कियों के हों, तो उन्हें किस्मत की धनी माना जाता है। वह केवल खुद के लिए ही नहीं, पहले अपने घर-परिवार के लिए फिर ससुराल वालों के लिए भी बेहद भाग्यशाली साबित होती हैं। यानी इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां न केवल आपके बेटे को खुश रखेंगी, बल्कि आपके लिए भी खुशियों की सौगात लाने वाली होती हैं।

is_akshar_ke_naam_wali_bahu_hoti_hai_sasural_walon_ke_liye_lucky.jpg

daughter in law with these names is considered lucky for in laws: ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि आपके नाम का पहला अक्षर आपकी पर्सनालिटी के सारे राज खोल देता है। दरअसल ज्योतिष शास्त्र में हर अक्षर की अपनी विशेषता होती है। हिंदू धर्म में तो नाम का पहला अक्षर बच्चे की कुंडली देखकर ही डिसाइड किया जाता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसे शुरू होने वाले नाम यदि लड़कियों के हों, तो उन्हें किस्मत की धनी माना जाता है। वह केवल खुद के लिए ही नहीं, पहले अपने घर-परिवार के लिए फिर ससुराल वालों के लिए भी बेहद भाग्यशाली साबित होती हैं। यानी इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां न केवल आपके बेटे को खुश रखेंगी, बल्कि आपके लिए भी खुशियों की सौगात लाने वाली होती हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.