भोपालPublished: May 12, 2023 04:16:03 pm
Sanjana Kumar
daughter in law with these names is considered lucky for in laws: कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसे शुरू होने वाले नाम यदि लड़कियों के हों, तो उन्हें किस्मत की धनी माना जाता है। वह केवल खुद के लिए ही नहीं, पहले अपने घर-परिवार के लिए फिर ससुराल वालों के लिए भी बेहद भाग्यशाली साबित होती हैं। यानी इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां न केवल आपके बेटे को खुश रखेंगी, बल्कि आपके लिए भी खुशियों की सौगात लाने वाली होती हैं।
daughter in law with these names is considered lucky for in laws: ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि आपके नाम का पहला अक्षर आपकी पर्सनालिटी के सारे राज खोल देता है। दरअसल ज्योतिष शास्त्र में हर अक्षर की अपनी विशेषता होती है। हिंदू धर्म में तो नाम का पहला अक्षर बच्चे की कुंडली देखकर ही डिसाइड किया जाता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसे शुरू होने वाले नाम यदि लड़कियों के हों, तो उन्हें किस्मत की धनी माना जाता है। वह केवल खुद के लिए ही नहीं, पहले अपने घर-परिवार के लिए फिर ससुराल वालों के लिए भी बेहद भाग्यशाली साबित होती हैं। यानी इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां न केवल आपके बेटे को खुश रखेंगी, बल्कि आपके लिए भी खुशियों की सौगात लाने वाली होती हैं।