scriptget good job easily after using these astro remedies | dream job: नौकरी की परेशानी को दूर करेंगे ये अचूक उपाय, जल्द होगा फायदा | Patrika News

dream job: नौकरी की परेशानी को दूर करेंगे ये अचूक उपाय, जल्द होगा फायदा

locationभोपालPublished: Dec 08, 2022 03:52:05 pm

dream job: आप भी चाहते हैं नौकरी तो जान लें कि ये स्थितियां पैदा करतीं हैं नौकरी लगने में दिक्कत, ऐसे करें इन परेशानियों को दूर।

- कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही अच्छी नौकरी, तो ये है ग्रहों का दोष!

to_get_good_job_easily.jpg
how can get dream job

how can get dream job.: एक अच्छी नौकरी (good job) की चाहत में लोग कई साल तक बर्बाद करने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो ज्यादा मेहनत नहीं करने के बावजूद एक शानदार नौकरी (good job) आसानी से पा लेते हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल अपने आप उत्पन्न होने शुरु हो जाते हैं कि फलां व्यक्ति हमारे साथ ही पढ़ा जो पढ़ाई में हमसे कमजोर था और इसके अंक भी हमसे कम आते रहे हैं इसके बावजूद हमने और उसने एक ही नौकरी की कोशिश की जिसमें वह सफल रहा, लेकिन हम असफल। तो इस संबंध में जानकारों का कहना है कि अधिकांश मामलों में इसका कारण कुंडली (astro remedies) में ग्रहों की स्थिति अच्छी न होना है, जिसके चलते बनते काम तक भी बिगड़ (dream job) जाते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.