भोपालPublished: May 25, 2023 04:50:10 pm
Sanjana Kumar
Get Rid of Vastu dosh or attract money by Keeping broom in right place: वास्तु शास्त्र में लक्ष्मी का रूप मानी जाने वाली झाड़ू को कहीं भी और किसी भी स्थिति में रखने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और घर से चली जाती हैं। इसीलिए वास्तु शास्त्र में झाड़ू के इस्तेमाल से लेकर उसके रख-रखाव के कुछ नियम बताए गए हैं। जिनका पालन नहीं किया जाए, तो घर से मां लक्ष्मी चली जाती हैं और घर में दरिद्रता आती है।
Get Rid of Vastu dosh or attract money by Keeping broom in right place: झाडू़ का नाम आते ही एक लंबी वस्तु और उससे लिए जाने वाले साफ-सफाई का काम जेहन में आता है। कई घरों में साफ-सफाई के बाद झाड़ू को घर के किसी भी कोने में खड़ा करके रख दिया जाता है। हो सकता है कि कोई उसे अपने बेड के नीचे या फिर घर के दरवाजे के बाहर या कहीं भी रखता देता हो। तो अगर आप भी झाड़ू को इस्तेमाल करके उसे किसी भी स्थिति में और कहीं भी रख देती हैं, तो आपको बता दें कि यह झाड़ू केवल एक सफाई की वस्तु नहीं बल्कि मां लक्ष्मी का रूप मानी जाती है। वास्तु शास्त्र में लक्ष्मी का रूप मानी जाने वाली झाड़ू को कहीं भी और किसी भी स्थिति में रखने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और घर से चली जाती हैं। इसीलिए वास्तु शास्त्र में झाड़ू के इस्तेमाल से लेकर उसके रख-रखाव के कुछ नियम बताए गए हैं। जिनका पालन नहीं किया जाए, तो घर से मां लक्ष्मी चली जाती हैं और घर में दरिद्रता आती है।