भोपालPublished: Mar 10, 2023 05:52:47 pm
Sanjana Kumar
Guru And Shukra Enters Youth Stage 2023: ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक इन 4 राशियों के लिए गुरु और शुक्र की यह युवा अवस्था तरक्की के योग बनाएगी। इन्हें अचानक धन लाभ दिलाएगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन-कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां...
Guru And Shukra Enters Youth Stage 2023: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह अपनी चाल, राशि के साथ अपनी अवस्था में भी परिवर्तन करते हैं। ये ग्रह विभिन्न समय अंतराल पर कुमार, युवा और वृद्ध अवस्था में संचरण करते हैं। उनकी इन अवस्थाओं का ही मानव जाति पर शुभ या अशुभ प्रभाव दिखाई देता है। इस बार देवगुरु बृहस्पति और शुक्र फिलहाल युवा अवस्था में प्रवेश कर चुके हैं। अब वह इसी अवस्था में चलेंगे। इस अवस्था का 4 राशियों पर विशेष रूप से पॉजीटिव इफेक्ट देखने को मिलेगा। ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक इन 4 राशियों के लिए गुरु और शुक्र की यह युवा अवस्था तरक्की के योग बनाएगी। इन्हें अचानक धन लाभ दिलाएगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन-कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां...