scriptGuru Shukra Conjuction: Jugalbandi of Gurus good and bad effects | Guru Shukra Conjuction: गुरुओं की जुगलबंदी के कुछ अच्छे तो कुछ बुरे प्रभाव, इस समय जन्मे बच्चे में होंगे यह गुण | Patrika News

Guru Shukra Conjuction: गुरुओं की जुगलबंदी के कुछ अच्छे तो कुछ बुरे प्रभाव, इस समय जन्मे बच्चे में होंगे यह गुण

locationभोपालPublished: Jan 28, 2023 10:23:45 am

Submitted by:

Pravin Pandey

15 फरवरी से 12 मार्च तक मीन राशि में गुरु और शुक्र की युति होने (Jupiter and Venus Conjunction) वाली है। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा और कई लोगों की किस्मत बदल जाएगी। सबसे बड़ा असर इस अवधि (guru shukra yuti) में जन्मे बच्चों पर होगा। जानें गुरु और शुक्र ग्रह का मीन राशि में युति का क्या होगा असर।

shukra_guru_yuti.jpg
guru shukra yuti
मीन राशि में गुरु शुक्र की युति (Jupiter and Venus Conjunction in Pisces): ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति जहां देवताओं के गुरु हैं तो वहीं शुक्र दैत्यों के, ये दोनों ही शुभ ग्रह माने जाते हैं और 12 साल बाद मीन राशि में गुरु शुक्र के साथ युति बनाते हैं, जो योग फरवरी 2023 में बन रहा है। इस युति से कुछ अच्छे योग बन रहे हैं तो कुछ खराब योग भी बन रहे हैं, जिसके कुछ सकारात्मक असर होने वाले हैं तो कुछ नकारात्मक असर भी पड़ने वाले हैं। इसमें गुरु पाप कर्तरी योग से भी पीड़ित होंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.