भोपालPublished: Jun 01, 2023 06:27:06 pm
Sanjana Kumar
Know effects What Happens When Black Cat Crosses Your Path: पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्यों से जानते हैं बिल्ली का अस्तित्व...साथ ही यह भी कि इसके पीछे साइंटिफिक थ्योरी क्या है? हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है यह लेख पूरी तरह से लोक मान्यताओं पर और सोशल मीडिया पर नजर आने वाली साइंटिफिक थ्योरी पर आधारित है...
Know effects What Happens When Black Cat Crosses Your Path: खुशबू अग्रवाल कहती हैं कि उनके यहां बिल्ली को बेहद अशुभ माना जाता है। उनका मानना है कि बिल्ली अगर रोज-रोज घर में आने लगे, तो समझ लेना चाहिए कि घर में गरीबी आने वाली है। बिल्ली रास्ता काट जाए, तो यह भी अशुभ होता है।