scriptMercury's change in Leo How will it affect on you | सिंह राशि में आ रहे हैं बुध, जानियें सभी राशियों पर इसका असर | Patrika News

सिंह राशि में आ रहे हैं बुध, जानियें सभी राशियों पर इसका असर

Published: Jul 23, 2023 03:20:09 pm

- बुध 25 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में परिवर्तन
- इस परिवर्तन का आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव
- इन राशियों के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ

 

mercury-budh_ka_rashi_parivartan.jpg
,,
Budh Gochar 2023- ज्योतिष में बुद्धि के कारक और ग्रहों के राजकुमार बुध का 25 जुलाई को राशि परिवर्तन होने वाला है। ऐसे में इस दिन बुध सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे। बुध का यह परिवर्तन मंगलवार 25 जुलाई को प्रातरू 4 बजकर 38 मिनट पर होगा। इसके साथ ही बुध अक्टूबर की 1 तारीख तक यहीं विराजमान रहेंगे। जिसके कारण ये राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर अपने इस परिवर्तन का असर डालेंगे। ऐसे में जहां कुछ राशि के जातकों को इसका लाभ मिलेगा तो वहीं कुछ को इस परिवर्तन के चलते हानि भी होगी। जबकि कुछ राशियां इस दौरान इससे न के बराबर प्रभावित होंगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.