November Rashi Parivartan: नवंबर में सात बार बदलेगी आपकी किस्मत, इन तारीखों पर लेगी टर्न
भोपालPublished: Nov 02, 2023 05:14:15 pm
Astrology ज्योतिष के लिहाज से नवंबर का महीना बेहद खास है। इस महीने सूर्य, बुध, शनि समेत कई बड़े ग्रह अपनी राशि या स्थिति बदलेंगे, इससे सात बार आपकी जिंदगी में बदलाव आएगा। पहला बड़ा ग्रह गोचर 3 नवंबर को होगा। इन गतिविधियों पर लोगों की गहरी नजर है।


नवंबर में सात बार ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे, इसका आपके जीवन पर बड़ा असर पड़ेगा
नवंबर का महीना ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास है, इस महीने में कई बड़े ग्रह अपनी चाल और राशि बदलेंगे। कुल सात बार ग्रहों की स्थितियों में बदलाव से इस महीने सात बार आपका जीवन बदलेगा। आइये जानते हैं नवंबर में कौन-कौन से ग्रह अपनी गतिविधियों में बदलाव लाएंगे और इस दिन है नवंबर का पहला ग्रह गोचर ।