जन्म तिथि खोल देती है आपके राज, इन तारीखों पर जन्मे लड़कों को सुंदर लड़की ही रख पाती है सीधी राह पर
भोपालPublished: Aug 16, 2023 08:14:27 pm
भारतीय ज्योतिष में अंक ज्योतिष का बड़ा महत्व है, इसके अनुसार आपकी जन्म तिथि आपके जीवन के सारे राज खोल देती है। क्योंकि अलग-अलग तारीखों पर जन्मे लड़के लड़कियों के प्रतिनिधि ग्रह होते हैं और उनका इनके जीवन पर प्रभाव होता है। आज हम जन्म तिथि के अनुसार ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सुंदर स्त्रियों की तलाश रहती है।


मूलांक 9 के लोगों का व्यक्तित्व ऐसा होता है।
क्या है मूलांक या जन्मांक
Numerology के अनुसार किसी महीने की किसी भी तारीख के अंकों का ईकाई में योग जातकों का जन्मांक या मूलांक कहलाता है। मान लीजिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 18 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1+8=9 हुआ। अंक ज्योतिष के अनुसार इस अंक के प्रतिनिधि ग्रह मंगल (Mars) हैं। इसलिए मूलांक 9 के लड़के लड़कियों पर मंगल ग्रह की विशेषताओं का असर रहता है।