Published: Sep 16, 2023 03:16:36 pm
दीपेश तिवारी
- जानें किस तरह की फोटो तक पैदा करतीं हैं नेगेटिविटी ?
वास्तु केवल घरों में रखी टेबल, बिस्तर, शीशा या ऐसी ही चीजों से ही नहीं बल्कि ये पेड़ पौधों से तक जुड़ा हुआ है। इसी कारण तो यह बात भी कही जाती है कि घर के मालिक होम गार्डन बनाते समय या घर में पौधे लगाते समय पौधों के लिए वास्तु सिद्धांतों का पालन करना चाहिए।