scriptQuarrel with husband or wife in sleep, know what gives indication? | Swapna Shastra- नींद में पति या पत्नी से झगड़ा, जानें क्या देता है संकेत? | Patrika News

Swapna Shastra- नींद में पति या पत्नी से झगड़ा, जानें क्या देता है संकेत?

locationभोपालPublished: Oct 13, 2022 04:16:15 pm

Swapna Shastra: नींद में हमें कई तरह के सपने आते हैं, जिनकी ओर या तो हम ध्यान ही नहीं देते या भूल जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर सपने का अपना अलग- ही मतलब होता है।
- हर सपना आपके आने वाले भविष्य के अच्छे और बूरे दिनों का संकेत माना जाता।

husband_wife_fight_in_dreams.png

सोते समय कोई भी सपना आना सामान्य सी बात माना जाता है। रोजाना हर किसी को कई तरह के सपने आते हैं, ऐसे में जहां अधिकांश लोग इनकी ओर ध्यान ही नहीं देते तो वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जो इन्हें भूल जाते हैं। नींद में आने वाले इन सपनों में कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ डरावने स्वपन भी होते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.