भोपालPublished: Oct 13, 2022 04:16:15 pm
दीपेश तिवारी
Swapna Shastra: नींद में हमें कई तरह के सपने आते हैं, जिनकी ओर या तो हम ध्यान ही नहीं देते या भूल जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर सपने का अपना अलग- ही मतलब होता है।
- हर सपना आपके आने वाले भविष्य के अच्छे और बूरे दिनों का संकेत माना जाता।
सोते समय कोई भी सपना आना सामान्य सी बात माना जाता है। रोजाना हर किसी को कई तरह के सपने आते हैं, ऐसे में जहां अधिकांश लोग इनकी ओर ध्यान ही नहीं देते तो वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जो इन्हें भूल जाते हैं। नींद में आने वाले इन सपनों में कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ डरावने स्वपन भी होते हैं।