भोपालPublished: Nov 12, 2022 05:15:34 pm
दीपेश तिवारी
जानिए किस नाम की लड़की से होगी आपकी शादी....A, B, C, D....Z
शादी या विवाह जिंदगी का एक एक खूबसूरत पड़ाव या कहें एक ऐसा शब्द है जिसमें दो आत्माओं का ही मिलन नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है। जिंदगी में शादी एक अहम फैसला है। ऐसे में हर कोई यह बात को जानने के लिए उत्सुक रहता है कि उसकी शादी कब और किससे होगी। शादी : दो लोगों के बीच एक सामाजिक या धार्मिक मान्यता प्राप्त मिलन है जो उन लोगों के बीच, साथ ही उनके और किसी भी परिणामी जैविक या दत्तक बच्चों तथा समधियों के बीच अधिकारों और दायित्वों को स्थापित करता है।