भोपालPublished: Nov 25, 2023 11:53:18 am
Pravin Pandey
Shani Margi Upay नवग्रह मंडल के प्रमुख ग्रहों में से एक कर्मफलदाता शनि 4 नवंबर को कुंभ राशि में सीधी चाल चलना शुरू करेंगे। इसका मिथुन, कर्क समेत चार राशियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। हालांकि शनि के उपाय कर आप कुंभ राशि में शनि मार्गी होने यानी शनि की सीधी चाले के बुरे प्रभावों से बच जाएंगे, साथ ही उसके अच्छे परिणाम मिलने लेगेंगे।