scriptsignals of every house main gate, identify it like this | मुसीबत आने से लेकर धन-वैभव तक का संकेत देता है आपके घर का दरवाजा, ऐसे पहचानें | Patrika News

मुसीबत आने से लेकर धन-वैभव तक का संकेत देता है आपके घर का दरवाजा, ऐसे पहचानें

Published: Sep 10, 2023 04:02:56 pm

- हर घर का मेन गेट कुछ कहता है

main_gate.png

किसी भी घर का मुख्य दरवाजा धार्मिक नजरिए से काफी अहम होता है, ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार, इससे जुड़ी हर बातों पर विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है।

दरअसल वास्तु के मुताबिक, घर का मुख्य दरवाजा कभी भी खराब या टूटा हुआ नहीं होना चाहिए, वहीं यदि किसी कारण वश ऐसा हो जाए तो उसे या तो तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए या उसे बदलवा देना चाहिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.