भोपालPublished: May 12, 2023 11:19:24 am
Sanjana Kumar
Sun Transit in taurus, time of big change in india after 15 May 2023: यह कई प्रकार के परिवर्तन का संकेत भी है। दो शुभ और क्रूर पाप ग्रहों की स्थिति अलग-अलग प्रकार की परिस्थितियों को उत्पन्न करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दृष्टि से सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक के साथ प्राकृतिक प्रभाव ज्यादा दिखाई देंगे।
Sun Transit in taurus, time of big change in india after 15 May 2023: शुक्र और मंगल के बाद अब सूर्य अपनी उच्च राशि से निकलकर वृष में प्रवेश करने जा रहे हैं। वे 15 मई को अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे। अब तक मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बना हुआ है, जो 15 मई को खत्म हो जाएगा। आपको बता दें कि चतुर्ग्रही योग को ज्योतिष शास्त्र में एक विशिष्ट घटना माना जाता है। वहीं अब सूर्य के राशि परिवर्तन करने से अब मेष राशि में गुरु और राहु की युति बनी रहेगी। जिससे मेष राशि में चांडाल योग बन रहा है। यह योग 15 मई से 30 अक्टूबर तक रहेगा। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में चार ग्रहों का एक राशि पर परिभ्रमण करना विशिष्ट घटना की श्रेणी में आता है। यह कई प्रकार के परिवर्तन का संकेत भी है। दो शुभ और क्रूर पाप ग्रहों की स्थिति अलग-अलग प्रकार की परिस्थितियों को उत्पन्न करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दृष्टि से सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक के साथ प्राकृतिक प्रभाव ज्यादा दिखाई देंगे।