भोपालPublished: Jun 01, 2023 04:53:28 pm
Sanjana Kumar
Unique and Modern Meaningfull long life name of kids: आजकल पेरेंट्स अपने बच्चों का ऐसा नाम रखना चाहते हैं, जो यूनीक हो, उसके मायने यानी अर्थ भी खूबसूरत हों। पत्रिका.कॉम के इस लेख में आज हम आपको बता रहे हैं बच्चों के कुछ यूनीक और खूबसूरत नाम होने के साथ ही ऐसे नाम जिन्हें रखने से बच्चों की उम्र लंबी होती है, यानी वो कहते हैं 'आयुष्मान भव:।'
Unique and Modern Meaningfull long life name of kids: कहा जाता है कि आपका नाम आपके जीवन का सार होता है। यह आपकी पूरी लाइफ पर अपना असर दिखाता है। इसीलिए कहा भी जाता है जैसा नाम वैसा काम...। ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि एक शिशु के दुनिया में आते ही, उस वक्त बनी हुई ग्रहों की स्थिति उसके पूरे जीवन पर असर दिखाती है। यही कारण है कि हिन्दू धर्म में ज्योतिष को बहुत महत्व दिया गया है। बच्चे के जन्म के समय ग्रहों की स्थिति के आधार पर ही उसके सम्पूर्ण जीवन का लेखा-जोखा एक कुंडली के रूप में तैयार कर दिया जाता है। इस लेखे-जोखे में उसका नाम अक्षर भी शामिल होता है। इसीलिए कुंडली में बताए गए अक्षर से ही शुरू होने वाले नाम से बच्चे का नामंकरण किया जाता है, ताकि उसके जीवन में शुभता हमेशा बनी रहे, वह दीर्घायु हो। आजकल पेरेंट्स अपने बच्चों का ऐसा नाम रखना चाहते हैं, जो यूनीक हो, उसके मायने यानी अर्थ भी खूबसूरत हों। पत्रिका.कॉम के इस लेख में आज हम आपको बता रहे हैं बच्चों के कुछ यूनीक और खूबसूरत नाम होने के साथ ही ऐसे नाम जिन्हें रखने से बच्चों की उम्र लंबी होती है, यानी वो कहते हैं 'आयुष्मान भव:।'