भोपालPublished: May 18, 2023 06:08:12 pm
Sanjana Kumar
Unleash the Amazing Power of Kainchi Dham Neem Karouli Baba's Miracles: एक तीर्थ स्थल के रूप में मशहूर कैंची धाम में बाबा के चमत्कारों के किस्से, कहानियां आज भी आपको सुनने को मिल जाएंगे। आज पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कैंची धाम का ऐसा ही एक चमत्कारी किस्सा जिसे सुनकर हर कोई रह जाएगा हैरान...
Unleash the Amazing Power of Kainchi Dham Neem Karouli Baba's Miracles: नीम करौली बाबा के चमत्कार किसी से छिपे नहीं हैं। जहां वे खुद हनुमान जी की भक्ति में रमे रहते थे, वहीं आज उन्हें लोग हनुमान जी का ही अवतार बताते हैं। हनुमान जी की भक्ति ऐसी कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में हनुमान जी के 108 मंदिर बनवाए। माना जाता है कि करौली बाबा का विवाह 11 वर्ष की आयु में ही हो गया था। विवाह के कुछ साल बाद ही उन्होंने घर छोड़ दिया। कहा जाता है कि केवल 17 साल की उम्र में उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई। हनुमान जी के भक्त नीम करौली बाबा ने 10 सितम्बर 1973 को शरीर त्याग दिया। भले ही वे आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज देव भूमि उत्तराखंड में नीम करौली बाबा का कैंची धाम दुनिया भर में जाना जाता है। जहां हर साल 15 जून को विशाल मेले का, भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में लाखों की संख्या में बाबा के भक्त कैंची धाम पहुंचते हैं। एक तीर्थ स्थल के रूप में मशहूर कैंची धाम में बाबा के चमत्कारों के किस्से, कहानियां आज भी आपको सुनने को मिल जाएंगे। आज पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कैंची धाम का ऐसा ही एक चमत्कारी किस्सा जिसे सुनकर हर कोई रह जाएगा हैरान...