scriptऔरैया डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाई जाने के निर्देश दिए | Auraiya DM directs officers for speedy revenue collection | Patrika News

औरैया डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाई जाने के निर्देश दिए

locationऔरैयाPublished: Sep 07, 2018 10:55:12 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कम वसूली पर डीएम ने सभी ईओ को दिया नोटिस.

auraiya news

auraiya news

औरैया. राजस्व वसूली में कमी और पॉलिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध को लेकर जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। साथ ही पॉलीथिन के प्रतिबंध को कड़ाई से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित सभी विभागों की वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि लक्ष्यों को तय समय में पूर्ण करें। वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष पूरा किया जाए। इसमें कोई भी लापरवाही ना बरती जाए अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह , सभी उप जिलामजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें-

उन्होनें निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष के प्रथम महीनों मेंं दिये गये लक्ष्य का अधिक से अधिक हिस्सा पूर्ण करें जिससे अंतिम समय में आने वाला दवाब कम हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका सहित सहित सभी नगर पंचायतों के द्वारा कम वसूली करने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। औरैया के डीएम ने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह राजस्व से सम्बंधित ऐसे सभी मामले जो 5 साल से न्यायालय में लंबित है, उन्हें जल्द से जल्द समाप्त किया जाए साथ ही सम्बंधित अधिकारी द्वारा इस संबंध में प्रमाण पत्र भी दिया जाये कि उसके न्यायालय में 5 साल से लंबित सभी मामले खत्म हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्टांप वसूली में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि खाद सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी एवं संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल स्टोर आदि पर अधिक से अधिक छापेमारी की अधिक छापेमारी की जाए साथ ही अवैध पॉलीथिन अवैध पॉलीथिन व प्लास्टिक को पकड़ा जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह , सभी उप जिलामजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो