Auraiya News: मैं दूसरी शादी करुंगा तुम मेरे साथ ही रहना...पत्नी नहीं मानी तो मां-बाप और सास-ससुर को समझाई पूरी स्कीम, इसके बाद...
औरैयाPublished: May 21, 2023 09:06:48 pm
Auraiya News: औरैया में युवक ने दूसरी शादी का ऐसा ड्रामा रचा कि तीन परिवार आपस में उलझकर रह गए। हंगामा बढ़ा तो पुलिस ने पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद युवक की सारी योजना धरी रह गई।
Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना में युवक ने दूसरी शादी का ऐसा ड्रामा रचा कि तीन परिवार आपस में उलझकर रह गए। हंगामा बढ़ा तो पुलिस ने पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद युवक की सारी योजना धरी रह गई। दरअसल, एक बच्चे के बाप ने अपनी पत्नी को छोड़कर के प्रेमिका से शादी करने का प्लान बनाया था, लेकिन ऐन मौके पर पत्नी और परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद युवक का मंसूबा फेल हो गया।