3 मिनट 57 सेकेंड के वीडियो से खुला मौत का राज, झंकझोर देगी युवक की सुसाइड की कहानी
औरैयाPublished: Nov 21, 2023 12:42:31 pm
UP News: उत्तर प्रदेश में युवक की आत्महत्या का चौंकाने वाला सच सामने आया है। युवक के फोन में 3 मिनट 57 सेकेंड का एक वीडियो मिला है, जो सुसाइड से पहले बनाया गया है। इसमें युवक ने मरने की जो वजह बताई है, वह हैरान करने वाला है।
औरैया के एक युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया। इसमें युवक ने बताया कि उसके साथ क्या-क्या हुआ। तीन मिनट 57 सेकेंड के वीडियो ने युवक की आत्महत्या का सच सबके सामने ला दिया। वीडियो में रोहित जहरीला पदार्थ खाने से पहले कह रहा है कि सत्तार और उसका बेटा सलमान मेरे घर आए। प्रेमिका का मौसा बंटी भी साथ था। इन लोगों ने धमकी दी कि भैंसे जैसा काटेंगे। दोबारा जेल भेजेंगे।परिवार और जमानत देने वालों को भी जेल भेजेंगे।