scriptमिट्टी खोदाई में खजाना निकलने की ग्रामीणों को मिली सूचना तो एकत्रित हुयी भीड़, पुरातत्व अधिकारी सिक्कों की जांच में जुटे | Crowd gathered on the information of treasure in excavation in Auraiya | Patrika News

मिट्टी खोदाई में खजाना निकलने की ग्रामीणों को मिली सूचना तो एकत्रित हुयी भीड़, पुरातत्व अधिकारी सिक्कों की जांच में जुटे

locationऔरैयाPublished: Sep 03, 2021 05:15:26 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-औरैया जिले के बादशाहपुर छौंक में मिट्टी खुदाई में निकली सिक्के-पुलिस व पुरातत्व विभाग के अफसर जांच में जुटे

मिट्टी खोदाई में खजाना निकलने की ग्रामीणों को मिली सूचना तो एकत्रित हुयी भीड़, पुरातत्व अधिकारी सिक्कों की जांच में जुटे

मिट्टी खोदाई में खजाना निकलने की ग्रामीणों को मिली सूचना तो एकत्रित हुयी भीड़, पुरातत्व अधिकारी सिक्कों की जांच में जुटे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
औरैया. जिले में सहायल थाना क्षेत्र की पुलिस शुक्रवार को उस समय चौकन्ना हुई, जब ग्रामीण द्वारा थानाक्षेत्र के बादशाहपुर छौंक में मिट्टी खुदाई में खजाना निकलने की जानकारी मिली। बताया गया कि खुदाई करते समय एक किसान को 10 पीली धातु व दो सफेद धातु के सिक्के मिले। जो लेकर वह घर चला गया। खजाना निकलने की सूचना फैलते ही ग्रामीणों का तांता लग गया। जानकारी पर पुलिस भी गांव पहुंची। पुलिस की सूचना पर पुरातत्व विभाग सिक्को की पहचान में जुटी है। फिलहाल ग्रामीणों में सोने और चांदी के सिक्के निकलने की चर्चा बनी हुई है।
पुलिस ने किसान से सिक्के लिए

दरअसल जनपद औरैया के गांव बादशाहपुर छौंक के रामबाबू पाल घर के पास खेत में मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। खुदाई करते समय उसे 10 पीली धातु व दो सफेद धातु के सिक्के मिले, किसी को बिना बताए उसने सिक्के घर में रख दिए। पड़ोसी को इसकी भनक लगते ही उन्होंने पुलिस को पूरी दास्तां बताई। इस पर पुलिस ने किसान से पूछताछ की तो उसने सिक्के पुलिस के सुपुर्द कर दिए। वहीं रामबाबू ने बताया कि अन्य ग्रामीण भी सिक्के ले गए हैं, जिन्हें वह छिपाए हुए हैं।
पुरातत्व अधिकारी सिक्कों की जांच में जुटे

इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को दी है। पुरातत्व के अधिकारी सिक्कों की जांच कर रहे हैं कि आखिर सिक्के किस धातु के बने हैं। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिन किसानों के पास और सिक्के हैं, उन्हें तलाशा जा रहा है। मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी व पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को दी गई है। प्रशासन का कहना है कि पुरातत्व विभाग से पड़ताल कराई जाएगी। जांच के बाद ही सिक्कों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो