scriptDaughter love marriage her boyfriend police station front of father in Auraiya | Love Marriage: थाने में गिड़गिड़ाता रहा पिता, बाप के सामने बेटी ने प्रेमी से मांग में भरवाया सिंदूर, लिए सात फेरे | Patrika News

Love Marriage: थाने में गिड़गिड़ाता रहा पिता, बाप के सामने बेटी ने प्रेमी से मांग में भरवाया सिंदूर, लिए सात फेरे

locationऔरैयाPublished: Sep 16, 2023 07:46:47 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां थाने में प्रेमी के साथ शादी करने पहुंची बेटी के सामने पिता गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन बेटी ने उसकी एक न सुनी। इस दौरान वहां काफी देर तक हंगामेदार स्थिति बनी रही।

Daughter love marriage her boyfriend police station front of father in Auraiya
औरैया में पिता के सामने बेटी ने प्रेमी संग लिए सात फेरे।
Love Marriage in Police Station: औरैया जिले में एक प्रेमी और प्रेमिका ने थाने में बने मंदिर में घर वालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली। इस दौरान लड़की का पिता उसे रोकने की कोशिश में गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन बेटी ने पिता की एक न सुनी और मंदिर में सात फेरे लेकर अपने प्रेमी से मांग में सिंदूर भरवा लिया। मामला औरैया जिले के दिबियापुर थाने के अंदर बने मंदिर का है। जहां शनिवार को लोगों को लगा कि यहां शायद किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है। जब लोग मौके पर पहुंचे तो यहां शूटिंग नहीं, बल्कि असलियत में शादी और हंगामा हो रहा था। यहां एक प्रेमी प्रेमिका घर वालों के खिलाफ जाकर शादी कर रहे थे। इस दौरान गार्ड की नौकरी करने वाला पिता अपनी बेटी को रोकने की कोशिश कर रहा था। वहां मौजूद लोग दोनों की शादी करा रहे थे और पिता के गिड़गिड़ाने का तमाशा देख रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.