scriptDeputy CM Brajesh Pathak big action against auraiya ambulance case | बाइक पर बहन का शव: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लिया बड़ा एक्शन, अधीक्षक-डॉक्टर नपे | Patrika News

बाइक पर बहन का शव: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लिया बड़ा एक्शन, अधीक्षक-डॉक्टर नपे

locationऔरैयाPublished: Nov 08, 2023 09:13:06 pm

Submitted by:

Aniket Gupta

UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक भाई अपनी मृत बहन की शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाइक से घर ले जाते दिख रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद आज मामले में सीएचसी अधीक्षक को हटा दिया गया है।

deputy_cm_brajesh_pathak_.jpg
बाइक पर बहन का शव: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लिया बड़ा एक्शन, अधीक्षक-डॉक्टर नपे
UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक भाई अपनी मृत बहन की शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाइक से घर ले जाते दिख रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद आज मामले में सीएचसी अधीक्षक को हटा दिया गया है। आज यानी बुधवार को स्वास्थ्य केंद्र अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सीएचसी अधीक्षक और संबंधित डॉक्टरों को तत्काल वहां से हटाया जाए। साथ ही सभी सीएचसी, पीएचसी को मरीजों के लिए एंबुलेंस सुविधा की उचित व्यवस्था करने के लिए भी कहा हैं। ब्रजेश पाठक की ओर से निर्देश आने के बाद बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा ने मामले में एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से चिकित्सा अधीक्षक अविचल पांडेय को सेवा से हटा दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.