script

ग्यारह दिवसीय रामलीला मंचन का किया गया आयोगन

locationऔरैयाPublished: Oct 13, 2017 06:25:47 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

रामलीला में मंथरा रूपी बुराई का लक्ष्मण ने कूबड़ कूटा
 

auraiya

auraiya

औरैया. सहार-कस्बे के रामलीला मैदान में हो रही ग्यारह दिवसीय रामलीला मंचन का छठे दिन ‘दिव्य रामलीला नाट्य कला मंच’ नौबस्ता कानपुर के कलाकारों शशिकांत मिश्रा(राम जी), राहुल तिवारी फतेहपुर (लक्ष्मण), सोबरन परदेशी जालौन (भरत), शिवम मिश्रा फतेहपुर(शत्रुघ्न), नीरज द्विवेदी कानपुर( वशिष्ठ), गोपाल अवस्थी (दशरथ), वीरू परवाना, मन्दाकिनी (कैकेयी) के द्वारा मण्डलाधीश अजय द्विवेदी उर्फ टिल्लू भैया के निर्देशन में अपनी अपनी कला के द्वारा राम भरत मिलाप, सुतीक्ष्ण लीला, सुपर्णखा अंग-भंग का सफल मंचन किया गया।
यह भी पढ़ें

आसान है यूपी की जेल से भागना, लखनऊ ने तो तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड!

सहार की यह ऐतिहासिक रामलीला 125 वर्ष पुरानी है। हालांकि बढ़ते आधुनिक संसाधनों की वजह से काफी असर पड़ा है,पर दर्शकों का रुझान अब भी ऐसे प्रोग्रामोx की तरफ है। आदर्श रामलीला समिति के पदाधिकारियों की तरफ से इस प्रोग्राम को सफल बनाने का भरसक प्रयास किया जाता है , जो अबतक सुचारू रूप से चल रही है।पर दिनों दिन जनता का आर्थिक सहयोग ना मिलने के कारण कमेटी लगातार घाटा सहन कर रही है।
यह भी पढ़ें

IIT के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई, इतने छात्रों की कर दी छुट्टी!

कमेटी का अध्यक्ष विगत वर्षों की भांति ग्राम प्रधान होता है। जोकि सभी के सहयोग और कमेटी सदस्यों के चुनाव के लिए गांव के बड़े बुजुर्गों व अन्य लोगों की एक खुली बैठक कार्यक्रम के लगभग एक माह या 15 पहले आयोजित करवाते है, ततपश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाती है। इस बार नई पीढ़ी को प्राथमिकता के तौर पर मौका दिया गया है।
जैसा कि पिछले वर्ष भी मौका देने पर कार्यक्रम सफल हुआ था। इस बार भी वैसी ही सफलता की उम्मीद लगाई जा रही है। कमेटी के सदस्यों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहित अग्निहोत्री, अमित तिवारी, जीतू शुक्ला, विमलेश शर्मा, ध्रुव अवस्थी, गोविंद यादव, संतीश गुप्ता, संजय शुक्ला, रामू अवस्थी आदि का सराहनीय सहयोग मिला।

ट्रेंडिंग वीडियो