औरैया

10 दिन में 22,547 बच्चों और 4,409 गर्भवती महिलाओं को मिलेगी दवा

इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत 22,547 बच्चों, 4409 गर्भवती महिलाओं को दवा दी जानी है।

औरैयाOct 08, 2017 / 05:15 pm

Dikshant Sharma

औरैया। केंद्र सरकार के मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को सदर विधायक और अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में की गई। इस मिशन के तहत 22,547 बच्चों, 4409 गर्भवती महिलाओं को दवा दी जानी है। इसके लिए 114 एएनएम और 66 सुपरवाइजर लगाए गए है। उक्त अभियान की सुरुआत दावा पिलाकर की गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को मिशन इन्द्रधनुष में सीएमओ अवधेश कुमार राय ने सभी तैयारियां को दुरस्त करने का रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्य में लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी।
सीएमओ अवधेश राय ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 8 से 17 अक्टूबर तक चलेगा। इसका उद्घाटन आठ अक्टूबर को सदर विधायक रमेश दिवाकर और अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी द्वारा किया गया। अभियान का लक्ष्य टीकाकरण को 2018 तक 90 फीसद से अधिक बढ़ाना है।
कार्यक्रम में दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्ण जिम्मेदारी से टीकाकरण सत्र में अपना सहयोग दें।
अपर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि गांव में टीम द्वारा घरों में सघन मिशन इन्द्र धनुष टीकाकरण अभियान के संबंधित स्टीकर व पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने एनसीसी के जिला कमांडेड, पीओ डूडा सहित कई अधिकारियों को इस अभियान में सहयोग करने के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी सतेंद्र चौधरी, डॉ अशोक कुमार एबीएसए, सुपरवाइजर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
बताते चलें कि मिशन इंद्रधनुष अभियान को भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। सभी बच्चों को टीकाकरण के अंतर्गत लाने के लिये मिशन इंद्रधनुष को सुशासन दिवस के 25 दिसंबर 2014 अवसर पर प्रारंभ किया गया था। इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाला मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों का 2020 तक टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं या डिफ्थेरिया ,बलगम, टिटनस ,पोलियो ,तपेदिक ,खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी को रोकने जैसे सात टीके आंशिक रूप से लगे हैं।

Home / Auraiya / 10 दिन में 22,547 बच्चों और 4,409 गर्भवती महिलाओं को मिलेगी दवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.