scriptमुजफ्फरनगर के बाद औरैया में बड़ा रेल हादसा, कैफियत एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे | Kaifiyat Express 12225 derails near Achalda Railway Station Auraiya UP latest update news in hindi | Patrika News

मुजफ्फरनगर के बाद औरैया में बड़ा रेल हादसा, कैफियत एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

locationऔरैयाPublished: Aug 23, 2017 01:03:48 pm

औरैया के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस एक डंफर (HR63 B 9175) से टकरा गई। 70 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

Kaifiyat Express 12225 derails near Achalda Railway Station Auraiya UP latest update news in hindi

मुजफ्फरनगर के बाद औरैया में बड़ा रेल हादसा, कैफियत एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

औरैया. मुजफ्फरनगर में हुए भीषण रेल हादसे को अभी कुछ दिन बीते ही थे कि औरैया में एक और बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। औरैया के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस एक डंफर (HR63 B 9175) से टकरा गई। डंफर से टकराने के बाद कैफियत एक्सप्रेस के इंजन समेत 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें 5 AC, 2 स्लीपर, 4 जनरल और 1 SLR कोच शामिल हैं। जिसमें से एक डिब्बा पलट गया है। ये हादसा अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच हुुआ है। इस हादसे में 70 से ज्यादा रेल यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस रेल हादसे में कैफियत एक्सप्रेस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह रेल हादसा रात 2 बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ है।
वहीं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल बार-बार हो रहे हादसों के कारण भारतीय रेल विभाग निशाने पर था, जिसके बाद मित्तल का यह इस्तीफा सामने आया है।

घटना की सूचना के बाद ADG LO आनंद कुमार ने राहत कार्य शुरू करवाया और तुरंत IG कानपुर के साथ PAC और एंबुलेंस को मौके पर भेजा। जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया और औरैया जिला प्रशासन को घायलों के अच्छे इलाज के सख्त निर्देश दिए गए। आपको बता दें कि इस हादसे में अभी तक किसी की जान जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं DGP मुख्यालय और गृह विभाग राहत कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही इटावा, औरैया, कन्नौज का जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है।
वहीं इस रेल हादसे के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं।


लखनऊ- 9794830975, 0522-2237677
फैजाबाद- 05278-222603
शाहगंज- 9794839010
इलाहाबाद- 0532-2408128, 2408149, 2407353
फतेहपुर- 05180-222025, 222026, 222436
कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
टुंडला- 05612-220337, 220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2403458, 2403055
इटावा- 05688-266382, 266383

जानकारी के मुताबिक वहीं इस रेल हादसे के चलते दिल्ली-हावड़ा रुट बाधित हो गया है। इलाहाबाद आने वाली दर्जनों ट्रेनें इस हादसे के चलते प्रभावित हुई हैं। रूट बाधित होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
ट्रेन डायवर्ट

12301- हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी डायवर्ट
12313 राजेन्द्र नगर पटना नई दिल्ली राजधानी डायवर्ट
22823 ङुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी डायवर्ट
12877 रांची नई गरीब रथ डायवर्ट
12419 लखनऊ नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस डायवर्ट

जानकारी के मुताबिक ट्रैक के दुरुस्त होने तक ये सभी ट्रेनें कानपुर-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद रूट से संचालित की जाएंगी।
ट्रेन रद्द

12033/12034 कानपुर दिल्ली शताब्दी रद्द
12180 आगरा लखनऊ इण्टरसिटी रद्द
12179 लखनऊ आगरा इण्टरसिटी रद्द
64153 कानपुर इटावा मेमो रद्द
64155 इटावा टुंडला मेमो रद्द
64164 शिकोहाबाद फफूंद मेमो रद्द
64588 टुंडला कानपुर मेमो रद्द

https://twitter.com/sureshpprabhu/status/900153640249196545
https://twitter.com/hashtag/auraiyatrainaccident?src=hash

ट्रेंडिंग वीडियो