scriptlaborer ran with gold brick found mughal treasure auraiya | औरैया में घर की खुदाई में मिला मुगलकालीन खजाना, मजदूर सोने की ईट लेकर फरार | Patrika News

औरैया में घर की खुदाई में मिला मुगलकालीन खजाना, मजदूर सोने की ईट लेकर फरार

locationऔरैयाPublished: May 20, 2023 05:28:13 pm

Submitted by:

Sonali Kesarwani

Auraiya News: यूपी के औरैया में घर की खुदाई में मुगलकालीन खजाना मिला है। जिसमें पुलिस ने बताया कि एक मजदूर एक सोने की ईट लेकर फरार हो गया है।

Auraiya News
यूपी के औरैया में घर की खुदाई के दौरान सोने की ईंट के साथ काफी सिक्के भी बरामद हुए हैं। ये सारी चीजे मुगलकालीन ज़माने की बताई जा रही है। दरअसल मुमटी मोहाल में रहने वाले दीपक के घर पर काम चल रहा है। इस दौरान मिट्टी की खुदाई करते हुए मजदूरों को मुगलकालीन खजाना मिल गया। इसमें सोने की ईंट और सिक्के दोनों थे। ईंट को अष्टधातु का भी बताया जा रहा है। इन्हें बेशकीमती मानते हुए संबंधित विभाग को भी सूचना दे दी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.